Result/Merit List

Western Coalfields Limited Apprentice Medical Exam Merit list 2021

Share with your friends

Western Coalfields में ITI Pass उम्मीदवारों के 19.08.2021 को apprentice निकाली गई थी | इसका समय से document वेरिफिकेशन भी हुआ | अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल एग्जाम होगा | मेडिकल exam की तिथि और जगह आपको निचे दिए गये मेरिट लिस्ट में उपलब्ध है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



चिकित्सा प्रशिक्षण के समय चिकित्सा अधिकारी के समक्ष स्वम के 4 पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा | फोटोग्राफ में क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी का हस्ताक्षर एवं उनकी सील होना अनिवार्य है |

पासपोर्ट फोटोग्राफ पर सामने की ओर स्वं का नाम स्पष्ट रूप में प्रिंट किया होना चाहिए | फोटोग्राफ सत्यापन के समय स्वं के पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस) की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है |

सभी उम्मीदवारों को यह सूचित किया जाता है की Covid-19 को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा जारी किये गये SOP For IME का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना अनिवार्य है |




सिर्फ चिकित्सा परीक्षण में फिट पाये जाने पर एवं दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में सही पाये जाने पर ही आपका चयन होना तय नहीं है | जिसके लिए रिक्त एवं मेरिट पर चयन किया जायेगा | इसके उपरांत ही अंतिम चयनित सूचि वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी |



Official WebsiteVisit Now
Join TelegramJoin
HomeVisit



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *