Railway Apprentice

RCF Kapurthala Rail KVY 2021 10th Pass

Share with your friends

RCF (Railway Coach Factory) Kapurthala में तकनीकी कौशल विकास कार्यक्रम में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट एवं वेल्डर ट्रेड में वर्ष 2021-22 (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बैच) के लिए आवेदन की सूचना जारी की गई है |

रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र रेडिका/कपूरथला में नवयुवकों/नवयुवतियों के लिए लघु अवधि के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है | इसके अंतर्गत इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक ट्रेड में प्रति बैच 30 नवयुवकों/युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा | यह प्रशिक्षण पुर्णतः निशुल्क है |




योग्यता :

  • शैक्षणिक योग्यता : हाई स्कूल उत्तीर्ण
  • उम्र : 18-35 वर्ष (31 October 2021 तक )
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र : चयनित अभ्यर्थी को पंजीकृत MBBS डॉक्टर्स द्वारा फिट प्रमाण पात्र जमा करना होगा | अभ्यर्थी को covid-19 का कम से कम पहली खुराक टीकाकरण प्रमाण पत्र भी देना होगा |
  • चयन की प्रक्रिया : हाई स्कूल के अंको के आधार पर
  • दस्तावेज सत्यापन : चयनित अभ्यर्थी को सूचना मोबाइल / ईमेल पर दी जाएगी |



आवेदन कैसे करें ?

निचे दिए गये फॉर्म का pdf download करके उसे प्रिंट करा लें | उसमे दी गई सारी जानकारी को सही सही भर दें |

आवेदन के साथ हाई स्कूल उतीर्ण अंक पत्र एवं पहचान हेतु आधार कार्ड, मतदान पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा राशन कार्ड मर सर कोई एक ही स्वप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना अनिवार्य है |

अपने आवेदन तथा कागजात को निचे दिए गये स्थान पर जमा करें –

महाप्रबंधक(कार्मिक)

रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला (पंजाब) 144602

Help Line Number

  • 9875913740
  • 7889391080
  • 9779241480



Last Date10.11.2021
Merit list13.11.2021
Reporting Date22.11.2021
Result25.11.2021
Training Start Date6.12.2021
Training End Date24.12.2021
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Important Notes

  • अभ्यर्थियों को रेलवे रोजगार देने के लिए बाध्य नही होगा
  • किसी भी प्रकार का आरक्षण की सुविधा नहीं
  • उपस्थित कम से कम 75% चाहिए
  • आपको किसी भी प्रकार का कोई भी भत्ता नही दिया जायेगा |
  • रहने-खाने, आने-जाने की व्यवस्था स्वं करेंगे |




Download Notification PDFDownload Now
Download Form PDFDownload Now
Join Telegram For latest updatesJoin Us
Railway ApprenticeView

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *