ITI Consolidated Marksheet Download 2022
ITI (Industrial Training Institute) DGT द्वारा कराया जाने वाला Course हैं । ITI की पूरी देख रेख DGT के अंदर आता है । ITI के दो council हैं । एक NCVT दूसरा SCVT है । NCVT National council for Vocational training यानी ये भारत सरकार द्वारा operate किया जाता है जबकि SCVT State council for Vocational training यानी ये भारत के अलग अलग राज्यों द्वारा चलाया चलाया जाता है । NCVT के सारे काम NCVT के Official website पर होता है लेकिन SCVT का पूरे भारत का अलग अलग SITE राज्य सरकार द्वारा चलाया जाता है ।
अब हम ITI NCVT के बारे में जानेंगे और ITI का Consolidated Marksheet Download करेंगे ।
ITI का Admission से लेकर Certificate तक NCVT MIS portal पर ही होता है ।
ITI Consolidated Marksheet भी NCVT MIS Portal से ही download कर सकते हैं ।
ITI Consolidated Marksheet ITI के login Page से download होगा । ITI Consolidated Marksheet Download करने के लिए निम्न step हैं : 👇
- NCVT Official website पर जाइए
- Login पर click करें ।
- ITI Login I’D Password enter करके login करेगी ।
- Login करने के बाद login Dashboard दिखाई देगा । Left side में नीचे mis दिखेगा उसपर क्लिक करें ।
- MIS Option पर माउस ले जाते ही एक बार aa जाएगा उसपर आपको NPIU पर CLICK करें ।
- NPIU पर Click करते ही आपको NCVT Marksheet Certificate दिखाई देगा ।
- NCVT Marksheet Certificate पर पर click करें ।
- Click करते ही एक नया interface दिखाई देगा । ऊपर आप Single और Batch में batch पर क्लिक करके submit करें । submit करते ही आपको Session click करके और consolidated marksheet और certificate दिखाई देगा जिसका भी ITI का Consolidated marksheet certificate
- Download करना है उसे select करके download करें ।
ITI Consolidate Marksheet download Process | Click Here |
Download ITI Consolidate marksheet Link | Click Here |
Join Telegram | Click here |
अगर अति आवश्यक है ITI Consolidate Marksheet का और आपकी आईटीआई नहीं दे पा रही तो हमारे mail पर अपना Admit Card भेजे और लिखिए “Want Consolidate Marksheet urgently” anilsiriti@gmail.com।