Admit Cards

BSPHCL Recruitment 2024-25 Exam Date Out, BSPHCL 06/2024 CBT Exam Schedule

Share with your friends

BSPHCL Recruitment 2024-25: Bihar State Power Holding Company Limited की ओर से 01-04-2024 को Employment Notice 06/2024 Recruitment निकली थी | BSPHCL की ये Internal Vacancy है | BSPHCL Internal Recruitment 2024 Technical Cadre (Officer/Workmen) (1) Assistant Electrical Engineer (General) (2) Assistant Executive Engineer (GTO) (3) Assistant Engineer (Civil) (4) Revenue Officer (5) Assistant IT Manager (6) Junior Electrical Engineer (General) (7) Junior Electrical Engineer (GTO) (8) Junior Engineer (Civil) Non Technical Cadre (Officer/Workmen) (1) Accounts Officer (2) Assistant Law Officer
(3) Assistant (4) Correspondence Clerk (5) Store Assistant (6) Junior Accounts Clerk Varipus Posts पर recruitment निकली थी | BSPHCL Departmental Recruitment 2024-25 Exam Date Out हो चुकी है | BSPHCL के ENN-01/24, 02/24, 03/24, 04/24, 05/24 & 06/24 Notification Exam की कोई सूचना नही है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



BSPHCL Recruitment 06/2024 Internal Exam Schedule

BSPHCL Recruitment Important Notice

  • परीक्षा में Negative marking का प्रावधान नहीं है। कुल प्रश्न संख्या – 100 होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी।
  • परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में अंकित रिपोर्टिंग टाईम के तहत् परीक्षा केन्द्र पर पहुँचेंगे। Gate Closure के उपरांत किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा के समाप्ति के उपरांत ही परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष से बाहर जायेंगे।
  • अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश-पत्र (Admit Card) एवं एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र की एक छायाप्रति एवं मूल (Original) प्रति के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे। मूल (Original) प्रति नहीं होने की स्थिति में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
  • अभ्यर्थी Admit Card पर परीक्षा से संबंधित अनुदेशों का अध्ययन कर अक्षरशः अनुपालन करेंगे।
  • अभ्यर्थी को यह हिदायत दी जाती है कि वे परीक्षा केन्द्र पर जूता (shoes) / उँची सैंडल पहन कर नहीं आयें। चप्पल / सामान्य सैंडल (without heals) ही पहन कर आयें।
  • परीक्षा केन्द्र में घड़ियों, पुस्तकें, कागज के टुकड़े, पत्रिकाएँ, इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट्स यथा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, हेडफोन, पेन-बटन होल कैमरा, स्कैनर, केलकुलेटर, स्टोरेज डिवाइस आदि लाना सख्त वर्जित है। यदि ऐसी कोई सामग्री परीक्षा-कक्ष में अभ्यर्थी के पास पाई जाती है तो उसकी अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है और उसके विरूद्ध कानूनी /अपराधिक कार्रवाई आरम्भ की जा सकती है।
BSPHCL Internal Exam DateClick Here
Apply Railway ApprenticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here



bsphcl exam date,bsphcl exam schedule,bsphcl admit card,bsphcl recruitment exam,bsphcl exam notification,bsphcl exam pattern,bsphcl exam preparation,bsphcl latest updates,bsphcl exam result,bihar electricity board exam,bsphcl exam date link,bsphcl exam calendar,bsphcl recruitment notification