ImportantNCVT Mis . Gov. in

Bihar ITI Inter Dummy Admit Card download 2021

Share with your friends

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना

औद्योगिक प्रशिक्षण माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं का बकाया परीक्षा शुल्क जमा करने एवं डमी प्रवेश पत्र निर्गत करने के संबंध में आवश्यक सूचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जारी किया गया है ।




Bihar ITI Inter क्या है ?

बिहार में 2 वर्षीय आईटीआई कर रहे आईटीआई के छात्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अंग्रेजी और हिंदी का भाषा परीक्षा करा कर एक certificate जारी किया जाता है । जिसके तत्पश्चात आईटीआई किए हुए छात्र आईटीआई पास होने के बाद किसी भी ग्रेजुएशन कॉलेज में दाखिला करा सकता है ।


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2021 के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी और अंग्रेजी परीक्षा 2021 का परीक्षा फॉर्म भरा चुका है जिसका बकाया शुल्क नहीं जमा हुआ है उन्हें जमा करने तथा डमी प्रवेश पत्र निर्गत किया जाना है ।

बिहार ITI Inter Dummy Admit Card क्या है ?

परीक्षा के लिए form भरने के दौरान कुछ त्रुटिया हो जाती है । जिसे सुधार करना मुश्किल होता है । Dummy Admit Card में आपका पूरा विवरण रहता है जिसे check करके देख सकते हैं की आपका सारा विवरण सही है या नही । अगर सही है तो ठीक है लेकिन किसी प्रकार की त्रुटि पाई गई तो दिए गए date तक सुधार करा सकते हैं ।

सुधार और dummy admit card download ITI द्वारा किया जाता है ।

सुधार एवं Dummy Admit Card download करने की शुरुआत तिथि25-10-2021
अन्तिम तिथि29-10-2021
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now




अन्तिम तिथि के बाद सुधार करना संभव नहीं है ।

Dummy Admit Card में निम्नलिखित प्रकार की त्रुटियां को सुधार सकते हैं –

  • अभ्यर्थी का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • जाति कोटि
  • फोटो

जिन अभार्थियों परीक्षा आवेदन पत्र त्रुटिपूर्ण / अधूरा भरा गया है तथा परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है, वैसे अभार्थियो की सूची समिति के वेबसाइट पर उपलब्ध है । वैसे अभ्यर्थी दिनांक 25.10.2021 से 29.10.2021 तक अपना त्रुटिपूर्ण / अधूरा आवेदन पत्र संस्थान के माध्यम से सुधार सकते हैं तथा परीक्षा शुल्क की राशि जमा कर सकते हैं । परीक्षा आवेदन पत्र पूर्ण तथा परीक्षा शुल्क की राशि जमा करने के पश्चात ऐसे अभ्यर्थियों का डमी प्रवेश पत्र समिति के वेबसाईट पर लोड किया जाएगा ।




Official Website LinkClick Here
Join TelegramClick here
Previous Year PaperClick here
SyllabusClick here

Apply now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *