ITI NCVT 2nd Year Promotion 2022
ITI के छात्रों को NCVT ने फिर एक बार promote कर दिया । DGT ने देखा Covid-19 की वजह से आईटीआई में पूरी तरह से कक्षाएं नहीं चली तो आईटीआई के छात्रों को अपना syllabus भी सही से पूरा नहीं हुआ और न ही पूरी class चली और ज्यादातर school covid-19 के कारण बंद रहा । इसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई पूरी भी नहीं हुई और परीक्षा आ गई जिसकी वजह से कई छात्र फेल हो गए । DGT Fail छात्रों को देखते हुए एक निर्णय लिया जोकि निम्न है :
Regular batch के session 2019-21 (2nd year of 2 year trade) & One year /Six months Tease of session 2020-21:
- Trainees who secured between 24 to 32 in Trade Theory shall be awarded 33 marks and declared Pass.
- Trainees who secured between 12 to 16 in workshop Calculations and Employability skills shall be awarded 17 marks and declared Pass.
जो भी आईटीआई के सत्र 2019-21 के द्वितीय वर्ष तथा सत्र 2020-21 के first year और छः माह के regular batch के छात्रों के लिए :
अगर कोई छात्र ट्रेड theory में 24 से 32 प्राप्त किए है तो उन्हें 33 marks देकर पास कर दिया गया है ।
अगर कोई workshop Calculation and science और Employability skills में 12 से 16 marks है तो उन्हें 17 मार्क्स देकर पास कर दिया गया है ।
इससे बहुत से बच्चो को राहत मिली कि उन्हें अब दूसरी परीक्षा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा । सबके साथ ही result और मार्कशीट के साथ certificate आएगा लेकिन दूसरी तरफ देखा जाए तो आईटीआई के इस बाद छात्र 100/100 और 50/50 लाए है अगर इन्हें मौका मिलता तो अच्छे मार्क्स ला सकते थे ।
लेकिन हर फैसला का किसी को लाभ हुआ तो किसी को हानि भी होती ।
Download DGT Notice | Click here |
ITI Topper List | Click here |
Download Result | Click here |
Apply Railway Apprentice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp group | Click Here |