RRC WR Apprentice DV Merit list 2024: RRC WR Mumbai की ओर से ITI Pass Candidates के लिए 3624 Posts के लिए Apprenticeship निकली थी जिसका Document Verification के लिए Mail और Merit list आना शुरू हो चूका है | RRC WR Ratlam Apprentice का Document Verification 20-11-2023 से 24-11-2023 तक हुआ था | Western Railway Ratlam Division Apprentice Joining के लिए Call letter और Merit list जारी की जा चुकी है | Western Railway Ratlam Apprentice Training के लिए 16-01-2024 से 31-04-2024 तक Report करें | Western Railway Ratlam Apprentice Joining Merit list PDF निचे दी गई है |
RRC WR Ratlma Apprentice Joining Merit list Sample 2023
Western Railway Ratlam Apprentice Joining Instructions 2023
आप इस रेलवे पर समय-समय पर लागू नियमों तथा विनियमों द्वारा शासित होगे तथा प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के अंतर्गत उल्लेखित सभी शर्तों के द्वारा भी शासित रहेगी/रहेगा।
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर रोजगार दिये जाने की कोई गारंटी या आश्वासन नहीं दिया जाता है। इतना ही नहीं निर्धारित प्रशिक्षण पूरा करने पर आपका अनुबंधन समाप्त माना जायेगा।
आप द्वारा आवश्यक होने पर अथवा आपके संरक्षक को तीन प्रतिमों में करारनामा भरना होगा।
प्रस्तावित अनुबंधन के लिए रिपोर्ट करते समय आवश्यक दस्तावेज एंव अपनी पासपोर्ट साईज के दो फोटो लाने होगे।
इस बात को ध्यान में रखा जाये की आपको नियमानुसार प्रशिक्षण पूरा होने से पहले प्रशिक्षण से छूटने की अनुमति नही दी जायेगी अन्यथा ऐसा करने पर आपको या अवश्यक होने पर आपके संरक्षक रेल प्रशासन से प्राप्त छात्रवृत्ति एंव उस पर ब्याज 12.5% प्रतिमाह प्रशिक्षण मूल्य या क्षेत्रीय निर्देशक, क्षेत्रीय प्रशिक्षण निर्देशालय भोपाल द्वारा निर्धारित रकम वापस करनी होगी।
रेलवे द्वारा रहने के लिए कोई आवास सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जायेगी और आपको इस हेतु स्वंय व्यवस्था करनी होगी आप पूर्ण रुप से तैयारी करके आये।
कृपया उक्त नोट करें आपकों WWWapprenticeshipindia.gov.in बेवसाईट से आनलाईन प्रशिक्षु प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण फार्म भरकर एवंम इस पत्र प्राप्त होने पर दिनांक 16.01.2024 से दिंनाक 31.01.2024 के बीच आवश्यक रुप इस कार्यालय मे रिपोर्ट करे। पंजीकरण फार्म भरते समय उम्मीदवार दवारा स्वंय का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, (10th अंक सूची, आधार कार्ड, एंव I.T.I अंक सूची) के अनुसार पोर्टल पर सही क्रम में पंजीकरण करे। पंजीकरण सही क्रम मे नही होने पर उम्मीदवार स्वय जिम्मेदार होगे।
पेन कार्ड, आधार कार्ड, पास बुक, एंव चेक बुक, तथा उक्त अनुबंधन की दो प्रतिलिपि अनिवार्य रुप से लेकर ही इस कार्यालय मे उपस्थित होवे। Encl: Eligible Candidate list
Western Railway Ratlam Apprentice Joining Documents Required 2023
Print out of Application Form
SSC (Standard 10th ) or equivalent Mark Sheet
ITI Pass Consolidated Marksheet
2 Passport Size Photo
Bank Passbook
Adhar Card
Check Book
Pan Card
SC/ST/OBC Caste Certificate 2 Photocopies
Western Railway Ratlam Apprentice Joining Date and Venue 2023