UKSSC Recruitment 2024: Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission की ओर से ITI Pass Various trades और Diploma Pass candidates के लिए Recruitment निकली है जिसका Online form 28-09-2024 से शुरू हो जायेगा | UKSSC Recruitment 2024 Online form 18-10-2024 तक भर सकते हैं | UKSSC Recruitment 2024 Draftsman, Plumber, Technician Grade-II, and Others Posts पर Online form भरे जायेंगे |
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के समूह ‘ग’ के प्रारूपकार के रिक्त 140 पदों, टैक्नीशियन ग्रेड-2 (विद्युत) के रिक्त 21 पदों, टैक्नीशियन ग्रेड-2 (यांत्रिक) के रिक्त 09 पदों, नलकूप मिस्त्री के रिक्त 16 पदों, प्लम्बर के रिक्त 01 पद, मेंटिनेस सहायक के रिक्त 01 पद, इलैक्ट्रिशियन के रिक्त 01 पद, इस्ट्रूमेंट रिपेयर के रिक्त 03 पद, अनुरेखक / ट्रेसर के रिक्त 03 पदों तथा बेंतकला प्रशिक्षक के 01 रिक्त पद अर्थात कुल 196 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Recruitment Organization
Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह ‘ग’ के सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती हेतु निम्नलिखित अनिवार्य / वांछनीय अर्हताओं में से एक होनी आवश्यक हैं:-
अभ्यर्थी का उत्तराखण्ड राज्य में स्थित किसी सेवायोजन कार्यालय में आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि तक पंजीकरण हुआ हो।
अभ्यर्थी उत्तराखण्ड राज्य का मूल निवास / स्थाई निवास प्रमाण-पत्र धारक हो।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह ‘ग’ के सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होगा, जिसने अपनी हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट अथवा इनके समकक्ष स्तर की शिक्षा उत्तराखण्ड राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त संस्थानों से उत्तीर्ण की हो।
UKSSC Recruitment Age Limit 2024
Minimum Age
18 Years
Maximum Age
42 Years
UKSSC Recruitment Salary 2024
Post Name
Pay
All Posts
Rs. 27200-86100/- (Level 4)
UKSSC Recruitment Application Fee 2024
Category
Fee
UR/ OBC candidates
Rs. 300/-
SC, ST, EWS, PWD
Rs. 150/-
Payment Mode: Online
UKSSC Selection Process 2024
Written Examination
Document Verification
Medical Examination
UKSSC Recruitment 2024 How to Apply
Eligible and interested candidates should submit their application online through the Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSC) official website (https://sssc.uk.gov.in/) between September 28, 2024, and October 18, 2024, to apply online. Candidates also need to upload their photograph, scanned copy of signature, and mentioned documents.