Important

Railway में 50000 पदों पर होगी अगले साल बहाली देखिए Railway recruitment calendar 2025

Share with your friends

Railway में 50 हजार पदों पर होगी अगले साल बहाली: Railway Recruitment की तैयारी कर रहे छात्रो के लिए के खुशखबरी आ चुकी है | Railway ने अगले साल 2025 में होने वाली भर्तियो का कैलेंडर जारी कर दिया गया है | RRB 2025 में ALP, Technician, RPF, JE, RRB NTPC, Level 1 (Group D) etc Posts पर लगभग 50 हजार Posts पर भर्ती आनी है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



Recruitment OrganizationRailway Recruitmet Board
CategoryRailway में होगी 50k+ भर्ती 2025 में
Recruitment PostsALP, Technician, RPF, JE, RRB NTPC, Level 1 (Group D) etc Posts
Total Posts50000
Qualifications10th, 12th, ITI, Diploma, Graduation etc
Join TelegramClick Here
Download AppClick Here

Bhaskar News के अनुसार Railway Recruitment 2025 की जानकारी

  • सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आएगा। Railway की ओर से अगले साल करीब 50 हजार पदों पर बहाली की जाएगी। इसके लिए जल्द ही Railway Board की ओर भर्ती Calender जारी होगा। इसमें Non Technical Popular Category यानी NTPC, Technician, Junior Engineer, Level 1 Group D etc Posts शामिल हैं। Railway Group D के लिए करीब 15 हजार, NTPC के लिए करीब 10 हजार, Technician व Junior Engineer के लिए 5-5 हजार रिक्त पदों पर नई नियुक्ति होगी। 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एनटीपीसी व ग्रुप डी के लिए होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। Railway Board ने भर्ती बोडों से रिक्त पदों की रिपोर्ट की मांग की है। जिसके बाद Railway Board मुजफ्फरपुर के अलावा देश के अन्य भर्ती बोडों ने तैयारी शुरू कर दी है | इसके लिए सोनपुर व समस्तीपुर रेल मंडल से रिक्त पदों की जानकारी ली जा रही है। पूर्व की तरह सभी परीक्षाएं Online होंगी। हर दो-तीन माह पर नियुक्ति के लिए Notification जारी होगा। प्रत्येक चरण की परीक्षा के लिए किसी एक भर्ती बोर्ड को नोडल बोर्ड बनाया जाएगा।

Railway 45708 Posts पर नियुक्ति चल रही है

फिलहाल रेलवे में 45708 पदों पर नियुक्ति की चल रही प्रक्रिया: फिलहाल रेलवे में 45708 पदों पर नियुक्ति की प्रकिया चल रही है। इसके लिए Railway Recruitment Board की ओर से परीक्षा केंद्रों का चयन किया जा रहा है। टाटा कंसल्टेंसी (TCS) परीक्षा संचालित करेगी। Assistant Loco Pilot के 18799 पद हैं। इसमें RRB मुजफ्फरपुर व पटना के अधीन 38-38 पद हैं। वहीं, RPF SI के लिए कुल 4660 पद हैं। इसमें मुजफ्फरपुर के दो समेत पूर्व मध्य रेलवे में 221 पद हैं। इसके अलावा टेक्नीशियन के 14298 पदों में आरआरबी मुजफ्फरपुर के अधीन 113 पद, जेई 7951 पदों में से मुजफ्फरपुर बोर्ड के अधीन 11 व पटना के अधीन 247 पदों पर बहाली होनी है। परीक्षा केंद्र फाइनल होते ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजा जाएगा।

Read this Article as reference



Know MoreClick here
Railway CalendarClick Here
Apply another RecruitmentClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here