Result/Merit List

PSA Oxygen Plant Vacancy

Share with your friends

PSA Oxygen Plant

पुरे भारत में Covid-19 के दौरान ऑक्सीजन की कमी हो गई | जिससे पुरे देश को तकलीफ हुई | समय से ऑक्सीजन नही पहुँच पा रहा था | मानव जीवन अस्त व्यस्त हो गया | फिर बाद में मामले को संभाला गया |

बाद में सरकार ने 500 ऑक्सीजन प्लांट खोलने का निर्णय लिया | वो भी भारत के सभी लगभग सभी जिलो में | जिससे ऑक्सीजन की कभी कमी न हो | कैसी भी परिस्थिति आये ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो | 

इस ऑक्सीजन प्लांट को सरकारी अस्पताल के आसपास लगाने की योजना बने गई | जिससे हॉस्पिटल में ऑक्सीजन समय से पहुंचे |

ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और रख रखाव के लिए जिम्मेदारी DGT(Directorate General of Training) और RDSDE को दी गई | 

PSA Oxygen Plant  के रख रखाव और संचालन हेतु DGT और RDSDE ने आईटीआई  के छात्रो को चुना और उन्हें ट्रेनिंग 4 दिनों की ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया गया |

PSA Oxygen Plant के लिए अलग अलग राज्य में आवेदन का फॉर्म निकला था जिसकी सूचना मैंने YouTube के माध्यम से दिया था |

निचे दिए गये विडियो से आपको पता चल जायेगा फॉर्म भरने की प्रक्रिया |

फॉर्म भरने के कुछ दिनों बाद जो छात्र चुने गये थे उन्हें mail के माध्यम से सूचना दिया गया |

सूचना में ये बताया की उनकी ट्रेनिंग कुछ में शुरू होने वाली है और उन्हें 100 रूपए भारत कोष में जमा करने हैं | 

अधिक जानकारी निचे विडियो में देखने को मिल सकती है |

कैसे पेमेंट हुआ ?

 

PSA Oxygen Plant के ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए 100 धनराशी जमा करने के बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए मेल आया और ट्रेनिंग में क्या क्या सिखाया जायेगा |

यानि 

PSA Oxygen Plant Training Syllabus

PSA Oxygen Plant Training Time

PSA Oxygen Plant Training Mode

PSA Oxygen Plant Training Course Overview

PSA Oxygen Plant Training Instructor List

PSA Oxygen Plant Training Link 

PSA Oxygen Plant Training General Instruction

PSA Oxygen Plant Training Certification

 

PSA Oxygen Plant Training Online Mode में होने के बाद सभी को PSA Oxygen Plant Training का DGT के द्वारा एक सर्टिफिकेट जरी किया गया | जिसे आप निचे के विडियो में देख सकते हैं |

इसके बाद अब सवाल उठता है कि जोइनिंग कैसे होगी ट्रेनिंग हो गई, सर्टिफिकेट मिल गया, परमानेंट होगी या नही, vacancy का फॉर्म कैसे भरायेगा ?

फ़िलहाल PSA Oxygen Plant online ट्रेनिंग के अब on job होगी ट्रेनिंग | ये ट्रेनिंग 100 घंटे की होगी |

ये आपको हॉस्पिटल पर ट्रेनिंग दी जाएगी |

जो छात्र को DGT ने चुना है उसे उसकी सूचि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में भेज दिया है | 

और साथ ही छात्रो को मेल भी किया जायेगा |

जो भी ट्रेनिंग कर चुके हैं उन्हें ही on job training का मौका मिलेगा |

Bihar राज्य की छात्रो की सूची pdf के रूप में आपको मिल जाएगी |

इस 100 घंटे की ट्रेनिंग के बाद फिर 40 घंटे की एक और ट्रेनिंग होगी उसके बाद जॉब पर रखा जायेगा |

जिस जॉब में वही हिस्सा ले सकते हैं जो सारे steps को फॉलो करेंगे |  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *