Result/Merit List

NTPC Apprentice Document Verification 2022

Share with your friends

NTPC Limited, formerly known as National Thermal Power Corporation Limited, is an Indian statutory corporation. It engaged in generation of electricity and allied activities. It is a statutory corporation incorporated under the Companies Act 1956 and is under the ownership of Ministry of Power, Government of India.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now




NTPC में आईटीआई पास छात्रो के लिए apprentice निकल कर आई थी जिसमे हजारो आईटीआई के candidates ने फॉर्म भरा | फॉर्म भरने के बाद मेरिट के आधार पर जो चयनित ही हए उन्हें NTPC Apprentice Document Verification के लिए बुलाया गया है | NTPC Apprentice Document Verification Merit list नहीं जारी की है | NTPC Apprentice Document Verification के लिए चयनित उम्मीदवार को E-mail के माध्यम से सूचित किया जा रहा है | जो भी उम्मीदवार चयनित होंगे उन्हें mail आना शुरू हो गया है | NTPC Apprentice Document Verification में निचे दिए गये Document के साथ निम्न पते पर बुलाया जा रहा है –




स्वयं सत्यापित फोटो कॉपी का एक सेट तथा मूल प्रति ((सत्यापन हेतु )(Original for verification) के साथ रिपोर्ट करे 

  • 1.    हाई स्कूल पास प्रमाणपत्र तथा इसका अंकपत्र।
  • 2.    आईटीआई पास का प्रमाण पत्र तथा इसका अंकपत्र।
  • 3.    आईटीआई द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र ।
  • 4.    संबन्धित प्रमाण पत्र (अनुसूचित  जाति   अनुसूचित  जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गो तथा शारीरिक रूप से अक्षम आवेदकों के लिए )
  • 5.    पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की  04  प्रति।
  • 6.    आधार कार्ड एवं पेन कार्ड (PAN Card )।(Original)




उपरोक्त समस्त दस्तावेजो के जाँचने / सत्यापन के पश्चात, आपको स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, जोकि एनटीपीसी के चिकित्सालय मे होगा । चिकित्सीय जांच (Medical Examination ) मे medically fit पाए जाने के उपरान्त आपका प्रोविशनल चयन (Provisional Selection) किया जाएगा, और समस्त दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। RDAT – Mumbai से contract approval / Registered होने के पश्चात ही आपका शिशिक्षु (अप्रेंटिसशिप) अधिनियम 1961 के अंतर्गत आई. टी. आई. अप्रेंटिस के लिए चयन मान्य / लागू होगा । शिशिक्षुयों को प्रतिमाह देय वृतिका (Stipend amount ) कि राशि का केंद्रीय सरकार के नवीनतम शिक्षुता अधिनियम के आधार पर भुगतान किया जाएगा।




Document Verification Date15.03.2022
Document Verification Place(कर्मचारी विकास केंद्र, उत्कर्ष नगर, एनटीपीसी निवास परिसर, मौदा – रामटेक रोड, तहसिल – मौदा , जिला – नागपुर, 441104 (महाराष्ट्र)
क्रमआईटीआई ट्रेडरिक्तियों की संख्या
1Fitter25
2Electrician25
3PAASA5
4Welder (Gas & Electric)5
5Machinist2
Online Opening Date05.02.2022
Online Closing Date20.02.2022




नोट :

·         COVID – 19 के वर्तमान परिद्शय और इसके लंबे समय तक प्रभाव को ध्यान मे रखते हुए, आपको सलाह दी जाती है कि दिनांक :15.03.2022 को आप अपने साथ COVID -19  (NEGATIVE) REPORT जोकि 72 घंटे के अंतराल कि किसी सरकारी चिकित्सालय द्वारा जारी कि गई हो , और उसका डिटेल (Detail) आपके मोबाईल मे online भी मौजूद हो, अवश्य अपने साथ लाए तथा यह भी सुनिश्चित करे कि आपके परिवार मे या आपके आस पास मे कोई COVID – 19 (+ve cases ) नही है और आपको भी COVID-19 के किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं है।

·         उपरोक्त के अलावा एनटीपीसी हॉस्पिटल मे आपका COVID – 19 test (RAT / RT-PCR ) कराया जायेगा ।

·         अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय एवं परिसर मे आपको COVID- 19 के निवारण के उपाय जैसे सोशल डिस्टेसिंग , फ़ेस मास्क / फ़ेस कवर का उपयोग आवशक्तानुसार सेनीटाइजर का उपयोग तथा साबुन के साथ हाथ धोना अनिवार्य है। प्रशिशुओ को केंद्रीय /राज्य/जिला प्रशासन के COVID-19  से संबन्धित दिशानिर्देशों का पालन करना भी अनिवार्य होगा ।

·         सभी अभ्यर्थियो अपने Covid-19 Vaccine के दो DOSE पूरा होने की सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है ।

·         उपरोक्त सारी प्रक्रिया मे 2 से 3 दिन का समय लग सकता है । अत: आप अपने तैयारी के साथ प्रस्थान करे ।




RDAT – Mumbai Registration ProcessClick here
RDAT – Mumbai Registration LinkClick Here
Join TelegramClick Here







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *