Result/Merit List

MCF Railway Apprentice Merit list 2025, MCF Raebareli Apprentice Cut off 2025

Share with your friends

MCF Raebareli Apprentice Merit list 2025: Modern Coach Factory Raebareli की ओर से 18.9.2024 को राजकीय आईटीआई रायबरेली में Apprentice Mela का आयोजन किया गया था जिसमे सैकड़ो ITI छात्रों ने भाग लिया था | MCF Railway Apprentice 2025 में selected candidates के लिए Merit list जारी कर दिया गया है | MCF Raebareli Apprentice 2025 merit list के साथ Cut off भी जारी कर दिया गया है | MCF Raebareli Apprentice 2025 Merit list pdf निचे दी गई है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



Railway ZoneModern Coach Factory Raebareli
Recruitment TypeRailway Apprentice
QualificationITI Pass
Total PostsNot Disclosed
Application ModeApprentice Mela
Apprentice Mela Date18.09.2024
Merit list17-01-2025
Know MoreClick Here
Join TelegramClick Here
Download  Anil Sir ITI AppClick Here

MCF Raebareli Apprentice 2025

  • सातवें (7″) बैच एक्ट अप्रेंटिस के तहत प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों की प्रोविजनल परिणाम की मेरिट सूची, प्रतीक्षा सूची एवं अस्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची।
  • उपरोक्त संदर्भ में दिनांक 18.09.2024 को राजकीय आई.टी.आई, रायबरेली में आयोजित अप्रेंटिस मेला के तहत आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में अप्रेंटिस प्रशिक्षण हेतु आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों को उनके हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्तांक (हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्तांक 50% से कम न हो) के आधार पर बनाई गई मेरिट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को प्रोविजनल सूची उनके अभ्यर्थिता एवं विभिन्न प्रपत्र कागजातों के सत्यापन (Candidature and documents verification) हेतु निम्नवत जारी की जाती है।

MCF Raebareli Apprentice cut off 2025



MCF Raebareli Apprentice 2025 DV Date

सत्यापन की तिथिमेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों को बुलाने के क्रम
27.01.2025फिटर ट्रेड के मेरिट के अभ्यर्थी
28.01.2025इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के मेरिट के अभ्यर्थी
29.01.2025वेल्डर ट्रेड के मेरिट के अभ्यर्थी
30.01.2025मशिनिष्ट एवं पेन्टर ट्रेड के मेरिट के अभ्यर्थी
31.01.2025फिटर एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थी
01.02.2025वेल्डर एवं पेन्टर ट्रेड के प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थी

MCF Raebareli Apprentice 2025 Important Instructions

  • अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है, कि यह प्रोविजनल परिणाम सह सत्यापन सूची केवल प्रशिक्षण कराने हेतु जारी की जा रही है नौकरी देने का कोई प्रावधान इसमें नहीं है। प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों को केवल स्टाइपेन्ड दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों के चयन में, उनकी पात्रता संबंधी प्रारम्भिक जांच न करके अभ्यर्थी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही अग्रिम कार्यवाही की गई है। यदि किसी भी स्तर पर पात्रता में कोई कमी पाई जाती है तो उसी स्तर पर अभ्यर्थी की पात्रता / उम्मीदवारी समाप्त कर दी जायेगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता कि समुचित धाराओं के अंतर्गत / नियमानुसार अन्य कार्यवाही भी की जा सकती है। इसके लिए सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की ही होगी।
  • अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए गए सारे प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियाँ सत्यापन के समय उपलब्ध होने चाहिए अन्यथा संबन्धित अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जायेगी।
  • प्रोविजनल मेरिट सह सत्यापन की सूची आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के वेबसाइट www.mcf.indianrailway.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है। सत्यापन तिथियों में यदि अभ्यर्थी अनुपस्थित होते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त कर दी जायेगी। रेलवे बोर्ड के पत्रांक E(MPP)/2009/6/14 दिनांकः 06.10.2015 (RBE No. 120/2015) के पैरा 4.B (iv) के अनुसार प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर में प्रमाणत्रों के सत्यापन के समय रु. 100/- (एक सौ रुपया मात्र) का पोस्टल ऑर्डर / डिमाण्ड ड्राफ्ट जो ‘PFA/MCF/RBL’ Payable at Lalganj के नाम से देय होगा जो लाना अनिवार्य है। यह प्रोसेसिंग शुल्क अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / शारिरिक रुप से विकलांग एवं महिला उम्मीदवारों द्वारा भुगतान किया जाना अपेक्षित नही है।
MCF Raebareli Merit listClick here
Apply another RecruitmentClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here



mcf apprentice merit list,railway apprentice merit list,mcf raebareli apprentice merit list,mcf apprentice merit list 2022,mcf apprentice merit list 2021,railway apprentice merit list 2023,mcf raebareli apprentice merit list cut off,mcf raebareli apprentice merit list 2023,mcf apprentice mela apprentice merit list,modern coach factory raebareli apprentice merit list 2021,mcf raebareli merit list,mcf raebareli apprentice merit list 2020