NCVT Mis . Gov. in

ITI Computer Based Test Pending Examinee List 2022

Share with your friends

ITI के सत्र 2018-19/2019-20 के प्रथम वर्ष तथा 2018-20 के द्वितीय वर्ष के वैसे छात्र जिनकी अभी CBT Exam नहीं हुई उनकी लिस्ट जारी की गई है | पिछले दिनों आईटीआई की CBT Exam हो रही थी तो बहुत ऐसे छात्र थे जिनकी परीक्षा कई कारणों से रूक गई थी जैसे की परीक्षा के कैंसिल होने के कारण, सर्वर प्रॉब्लम के कारण, तथा admit कार्ड नहीं generate होने के कारण | जिससे छात्र परेशान हो गये अभी तक ऐसे पुरे भारत के ऐसे लाखो छात्र है | अब इनकी परीक्षा बहुत जल्द होने की सम्भावना है | DGT ने state wise आईटीआई से डाटा माँगा है की किन किन छात्रो की परीक्षा अभी तक नहीं हुई उसकी पुष्टि कीजिय| निचे दिए गए list में सिर्फ बिहार राज्य के छात्रो का रौल न० है जिनकी अभी परीक्षा pending है | अगर आप बिहार से हैं तो निचे दिए गये पीडीऍफ़ को डाउनलोड करके अपना रौल नंबर चेक करिए | अगर आपका रौल न० हुआ तो आपकी परीक्षा होगी | अन्यथा आपको अपने विद्यालय में जाकर अपना रौल न० dgt को भेजवाना होगा |अन्य राज्य के आईटीआई के छात्र अपने आईटीआई से पता कर लें क्या आपना रौल न० आईटीआई द्वारा DGT को भेजा गया है की नहीं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now







Download PDFClick Here
Join TelegramClick Here




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *