ITI CBT Exam 2022 Postponed
ITI की CBT Exam December 2021 से लगातार चलती आ रही है जोकि 2019-21 second year, 2020-21 first year की परीक्षा हो रही है | इसमें Theory, Workhsop Calculation and Science तथा Employability skills की परीक्षा हो रही थी | राजस्थान सरकार की कोविड – 19 गाइडलाइन्स अनुसार रविवार को जन अनुशासन कर्फ्यू के फलस्वरूप दिनांक 16.01.2022, 23.01.2022 एवं 30.01.2022 को रविवार के दिन आयोजित होने वाली CBT Exam को स्थगित किया जाता है | राज्य सरकार राजस्थान द्वारा दिनांक 09.01.2022 को कोविड -19 गाइडलाइन्स जारी कर सम्पूर्ण प्रदेश में शनिवार रात्रि 11:00 बजे सोमवार प्रातः 05:00 बजे तक आगामी आदेशों तक जन – अनुशासन कर्फ्यू लगाया गया है |
उक्त सम्बन्ध में NSEIT द्वारा अपने उक्त संदर्भित e-mail के तहत अवगत कराया गया है कि NSEIT के माध्यम से दिनांक 16.01.2022, 23.01.2022 एवं 30.01.2022 को रविवार के दिन आयोजित करायी जाने वाली CBT Exam स्थगित की जाकर उक्त दिवस की परीक्षा मैप्पिंग का Reschedule जारी किया जायेगा | उक्त दिवसों की परीक्षा हेतु reschedule जारी होने पर आपको अवगत करा दिया जायेगा |
दिनांक 16.01.2022, 23.01.2022 एवं 30.01.2022 को होने वाली परीक्षा सिर्फ राजस्थान सरकार के लिए है बाकि सभी राज्य में पूर्ववत परीक्षा चलती रहेगी | निचे comment करके बताइए की आपके राज्य की क्या गाइडलाइन्स है |
निचे दिए गये लिंक से आप सरकार द्वारा जारी पत्र डाउनलोड कर सकते है तथा 16-31 Jan 2022 जारी लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं |
Download Notification PDF | Click Here |
Download CBT Exam list | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
ITI NCVT Exam, ITI Exam, ITI CBT Exam, ITI Exam update, ITI Result, ITI Exam 2022, ITI CBT Exam jan 2022