Result/Merit List

ECR Samastipur Railway Apprentice Final Merit list 2024

Share with your friends

ECR Samastipur Railway Apprentice Final Merit list 2024: RRC/Patna द्वारा Act Apprentice के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण हेतु कुल 132 अभ्यर्थियों की नामिका इस कार्यालय में प्राप्त हुई थी, जिसके आलोक में दस्तावेज सत्यापन हेतु सभी अभ्यर्थियों को इस कार्यालय में बुलाया गया था। अभ्यर्थियों के दस्तावेज एंव अभ्यर्थिता के सत्यापन तथा ट्रेडवार एंव समुदायवर अधिसूचित/उपलब्ध रिक्ति के आधार पर 03 अधिकारियो के कमिटी द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता निर्धारित की गयी है। उक्त, निर्धारित पात्रता मुची में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की Trade-wise औपबंधिक मेघा सुची इस पत्र के साथ सूचनार्थ एंव अग्रेतर कार्यवाही हेतु संलग्न की गयी है।

RRC/Patna का Notification No. RRC/ECR/HRD/Act. App./2023-241

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



Railway ZoneEast Central Railway
Recruitment TypeApprentice
DivisionSamastipur
Total Posts1832 Slots
QualificationITI Pass
Application Start Date10/11/2023
Application Last Date09/12/2023
Result Date05/01/2024
Know moreClick Here
Join TelegramJoin Telegram
Railway Group D Mock TestClick Here



RRC ECR Apprentice 2024 Final Notice

  • RRC/Patna द्वारा Act Apprentice के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण हेतु कुल 132 अभ्यर्थियों की नामिका इस कार्यालय में प्राप्त हुई थी, जिसके आलोक में दस्तावेज सत्यापन हेतु सभी अभ्यर्थियों को इस कार्यालय में बुलाया गया था।
  • अभ्यर्थियों के दस्तावेज एंव अभ्यर्थिता के सत्यापन तथा ट्रेडवार एंव समुदायवर अधिसूचित/उपलब्ध रिक्ति के आधार पर 03 अधिकारियो के कमिटी द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता निर्धारित की गयी है। उक्त, निर्धारित पात्रता मुची में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की Trade-wise औपबंधिक मेघा सुची इस पत्र के साथ सूचनार्थ एंव अग्रेतर कार्यवाही हेतु संलग्न की गयी है।
  • अतः उपरोक्त के आलोक में आप सभी पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि, आप Ministry of Skill Development and Enterpreneurship के National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS) के आधिकारिक वेबसाइट यानी www.apprenticeshipindia.gov.in पर Registration Form भरते हुए पोर्टल द्वारा भेजे गए Activation Link का इस्तेमाल कर अपना पंजीकरण करे I पंजीकरण उपरान्त कर Login Id. एंव Password Generate करे, तत्पश्चात अपने प्रोफाइल को Complete करते हुए Loco Shed, E.C. Railway, Samastipur Division (Establishment Code – E05201000005) में प्रशिक्षण हेतु Apprenticeship Oppourtunity के लिए Apply करना सुनिश्चित करे। आपको यह निर्देशित किया जाता है कि आप उपरोक्त वर्णित सभी प्रक्रियाओं को दिनांक: 31.05.2024 तक पूरा करना सुनिश्चित करे ताकि यथाशीघ्र आपके प्रशिक्षण से संबंधित Contract को Generate करते हुए आपका प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा सके।

RRC ECR Apprentice Final Merit list 2024 Sample



Know MoreClick Here
ECR Samastipur Merit listClick here
ECR Apprentice Portal ApplyClick Here
ECR Result LinkClick Here
ECR Cut off PDFClick Here
Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Apply Railway ApprenticeClick Here
Download Latest Apprentice Merit listClick here
Join TelegramJoin Telegram
Join WhatsAppJoin WhatsApp