Railway Apprentice

Banaras Locomotive Works Varanasi Training online form 2021

Share with your friends

रेल मंत्रालय रेल कौशल विकास योजना के तहत युवाओं के लिए अखिल भारतीय स्तर पर नामांकित प्रशिक्षण केंद्रों पर एक अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम विभिन्न ट्रेडों यानी एसी मैकेनिक, बढ़ई, सीएनएसएस (संचार नेटवर्क और निगरानी प्रणाली), कंप्यूटर मूल बातें, कंक्रीटिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स), मशीनिस्ट, में प्रवेश स्तर का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम है। रेफ्रिजरेशन और एसी, टेक्निशियन मेक्ट्रोनिक्स, ट्रैक बिछाने, वेल्डिंग आदि। यह प्रशिक्षण उम्मीदवारों को रोजगार पाने और स्वरोजगार करने में भी मदद करेगा।

Rail Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के आने वाले बैच के लिए बरेका/वाराणसी में नवयुवकों/नवयुवतियों के लिए लघु अवधि (3 सप्ताह) प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है | इस प्रशिक्षण में निम्न ट्रेड सम्मिलित है –

  • Electrician
  • Fitter
  • Machinist
  • Welder
  • Instrument Mechanic (Electrical and Electronics)




इस प्रशिक्षण के लिए ऊपर दिए हुए ट्रेड से आईटीआई होना जरुरी नहीं है | इस प्रशिक्षण में प्रत्येक ट्रेड में प्रति बैच 15 नवयुवको/नवयुवतियों को चयनित कर प्रशिक्षण दिया जायेगा |

इस प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शुल्क देय नहीं है, परन्तु प्रशिक्षणार्थियों को अपने रहने खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी |

BLW Varanasi Rail KVY Eligibility

Qualification10th Pass
Age18-35 Years
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BLW Varanasi Rail KVY Selection method

Selection Matric (10th Class) के percentage marks के मेरिट बेसिस पर होगा |



BLW Varanasi Important Date

Start Date for Apply15-11-2021
Last Date to Apply28-11-2021
Last Date to
Upload Document
05-12-2021
Last Date for Document Verifications12-12-2021

BLW Varanasi RKVY Form

BLW Varanasi के Training के लिए online फॉर्म भरे जायेंगे | Offline फॉर्म इस बार नहीं भरा जायेगा |

आपको ट्रेड select करने का मौका मिलेगा लेकिन एक ही ट्रेड की ट्रेनिंग कर सकते हैं |

Job

उम्मीदवार रेल कौशल विकास योजना की ट्रेनिंग करने के आधार पर किसी भी प्रकार के नौकरी का दावा नहीं कर सकता |

Important Information

  • Reservation: कोई Reservation नही है |
  • Attendance: 75% compulsory
  • Duration of course: 3 weeks (18 Days)
  • Pass criteria:55% in written, 60% in practical



Documents required:

  • Matriculation mark sheet
  • Matriculation certificate (In case of D.O.B not mentioned on mark sheet).
  • Scanned image of photograph and signature.
  • Photo identity proof such as Aadhar card, Bank passbook, Ration card, PanCard copy etc.

Image size for uploading:(in JPEG /JPG format)

  • Photograph: 10 KB to 200 KB.
  • Signature: 4 KB to 30KB.
  • Documents: 50 KB to 200 KB

Stipend: रेल प्रशासन प्रशिक्षुओं को कोई stipend देने के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Notification DownloadNotification 1
Notification 2
Apply LinkApply
Home PageClick Here
Join TelegramClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *