Important

ITI, Diploma छात्रो को सरकार दे रही है 10 lakh रूपए business के लिए

Share with your friends

ITI, Diploma छात्रो को सरकार दे रही है 10 lakh रूपए business के लिए: Bihar में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत 12th, ITI, Diploma Pass candidates को business करने के लिए Bihar Goverment की ओर से अधिकतम 10 Lakh रूपए दिए जा रहे हैं | बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा राज्य में नए उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू की गई है। इस योजना को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है, जिस पर 50% सब्सिडी यानी 5 लाख रुपये की छूट भी दी जाती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



Article NameBihar Udyami Yojana 2024 Online Apply: Mukhyamantri Udyami Yojana 2024, Eligibility, Benefits
Post TypeSarkari Yojana/ सरकारी योजना / Govt Scheme
Scheme Nameमुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/
अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना
Departmentउद्योग विभाग बिहार सरकार
Loan Amount10 Lakhs
Subsidy50%
Who Can Apply?All Category Male/Female (Both)
Know MoreClick Here
Join TelegramClick Here



Bihar Udyami Yojana Kya Hai ?

  • Bihar Udyami Yojana Kya Hai- बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा राज्य में नए उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू की गई है। इस योजना को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है, जिस पर 50% सब्सिडी यानी 5 लाख रुपये की छूट भी दी जाती है.

Bihar Udyami Yojana Apply Dates 2024

EventsDates
Apply Start Date01-07-2024
Apply Last Date31-07-2024
Apply ModeOnline

Mukhyamantri Udyami Yojana Benefits

  • Bihar Udyami Yojana 2024 के तहत केवल नए उद्योगों की स्थापना के लिए ही लाभ दिया जाएगा। इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का लाभ भी दिया जाता है। इस नवा के तहत अधिकतम ₹1000000 तक की लोन दी जाती है. जिस पर विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत स्वीकृत राशि का 50%, अधिकतम 500000 (पांच लाख) अनुदान/सब्सिडी देय होगी। संबंधित क्षेत्र की युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम 5,00,000 (पांच लाख) रुपये का ब्याज मुक्त ऋण, 7 वर्ष (84 समान किश्तों) में चुकाना होगा।



विवरणराशि
लोन की अधिकतम राशि₹10,00,000
स्वीकृत राशि का 50% अनुदान/सब्सिडी₹5,00,000
चुकाने की अवधि7 वर्ष (84 समान किश्तों)

Bihar Udyami Yojana Eligibility 2024

  • Mukhyamantri Udyami Yojana Eligibility के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा कुछ योग्यताएं रखी गई हैं, जिन्हें आवेदक को पूरा करना होगा। ऐसे में अगर आप भी Bihar Udyami Yojana के तहत लाभ पाना चाहते हैं तो नीचे दी गई पात्रता जरूर देखें क्योंकि इस योजना के तहत केवल पात्र लोगों को ही लाभ मिल सकता है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है-
    • केवल बिहार राज्य के स्थायी निवासियों को ही दिया जाएगा।
    • अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति/बेरोजगार युवा/महिलाओं को दिया जाएगा।
    • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या पूर्व उत्तीर्ण होनी चाहिए।
    • न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
    • स्वामित्व के मामले में, आवेदक के नाम पर व्यक्तिगत चालू खाता (या फर्म के नाम पर चालू खाता) मान्य होगा। इसके बाद ही स्वीकृत धनराशि का हस्तांतरण फर्म के नाम चालू खाते में आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।
    • प्रोपराइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने व्यक्तिगत पैन पर किया जा सकता है।
    • चालू खाता प्रस्तावित फर्म के नाम पर होना चाहिए।
    • आवेदक को अपनी फर्म या कंपनी बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
    • इसके अंतर्गत कई विकल्प हैं:- प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में करना होगा।



Required Documents For Mukhyamantri Udyami Yojana

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र (महिला के मामले में पिता के नाम पर)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो (जेपीजी 120 केबी)
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर (हस्ताक्षर JPG 120 KB)
  • मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र (आयु प्रमाण के लिए)
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र (जैसे इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष प्रमाणपत्र)
  • बैंक पासबुक (बचत/चालू)

Mukhyamantri Udyami Yojana Selection Process

  • पिछले वर्ष के आधार पर Bihar Udyami Yojana के तहत लाभ के लिए लाभार्थी का चयन रैंडम लॉटरी सिस्टम द्वारा किया गया। इसके आधार पर चयनित आवेदकों को ही इस योजना के तहत लाभ दिया गया है। संभव है कि इस बार भी इस योजना के तहत लाभ के लिए लाभार्थी का चयन लॉटरी के जरिये ही हो. कमेटी 15 दिन में पास आवेदनों की जांच करती है। फिर इसे भौतिक सत्यापन के लिए संबंधित जिला उद्योग केंद्र के मैनेजर के पास भेजा जाता है।



Know MoreClick Here
Official SiteClick Here
Project ListClick Here
Apply another RecruitmentClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here



bihar udyami yojana 2024 online apply,bihar laghu udyami yojana 2024,bihar udyami yojana new update 2024,bihar laghu udyami yojana 2024 online apply,bihar udyami yojana 2024,bihar laghu udyami yojana full notice 2024,bihar udyami yojana new update,udyami yojana bihar 2024,laghu udyami yojana 2024,udyami yojana bihar,bihar laghu udyami yojana rojgar list 2024,bihar laghu udyami yojana,mukhymantri laghu udyami yojana 2024,mukhyamantri udyami yojana 2024,