Apprenticeship Mela 4 Oct 2021 Process, Required Document, Mela kahan lgega
भारत सरकार ने 4 अक्टूबर 2021 को भारत मे भारी मात्रा में अप्रेंटिसशिप मेला लगने वाला है जिसमें कई तरह की कंपनियां भाग ले सकती हैं इसकी जानकारी apprenticeshipindia.org के official वेबसाइट के माध्यम से बताया गया है । यह मेला Regional Directorates of Skill Development and Entrepreneurship के तरफ से लगाया जा रहा है । इस मेले में सभी तरह के ट्रेड के छात्र भाग ले सकते हैं । इसमें कितने उम्मीदवार की भर्ती होगी कुछ निश्चित नहीं है। इस अप्रेंटिसशिप मेले में आपको किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं मिलेगी इसमें आपको अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिलेगा ।
अप्रेंटिसशिप क्या है ?
अप्रेंटिसशिप एक तरह की ट्रेनिंग होती है जिसमें आपके द्वारा किए गए पढ़ाई के अनुसार कराया जाता है जैसे कि अगर आप आईटीआई के फिटर ट्रेड से पढ़ाई किए हैं तो आपको अप्रेंटिसशिप में ट्रेनिंग fitter की कराई जाएगी ।
अप्रेंटिसशिप 6 माह से लेकर 3 साल तक का हो सकता है अधिकांशत आईटीआई किए हुए छात्र को 1 साल की ट्रेनिंग कराई जाती है और उसके बाद उन्हें एक परीक्षा देना होता है जो कि डीजीटी कराती है उसके बाद एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसे national apprenticeship certificate कहते हैं ।
अप्रेंटिसशिप मेला के लिए जरूरी कागजात
Essential documents for apprenticeship Mela 4 October 2021
सभी कागजात ओरिजिनल होंगे तथा सभी कागजात के दो सेट छाया प्रति जरूरी है
- Matric Marksheet
- Matric Certificate
- ITI Consolidate Marksheet
- ITI NTC Certificate
- ITI Marksheet Semester wise/Annual Wise
- Inter Marksheet, Certificate
- Central Caste Certificate
- Disability Certificate
- EWS Certificate
- Adhar Card
- Bank Passbook
- Apprenticeship India Profile Print {Profile Complete 100%}
- Passport Size photograph
- Bio Data
Important link
Registration ( Complete Profile 100%) | Register Now |
Join Telegram | join us |
कहां-कहां पर अपरेंटिस मेला 4 October 2021 को लगने वाला है |
4 October 2001 को आपके राजकीय यानी नजदीकी सरकारी आईटीआई में लगने वाला है। हालांकि सभी जगहों का अप्रेंटिस मेला लगने की सूचना पेपर के माध्यम से दे दी गई है मैं एक पेपर कटिंग इस पोस्ट पर लगा दूंगा इसे आप देख सकेंगे वैसे आप अपने नजदीकी सरकारी आईटीआई में पता कर ले कि क्या आपकी सरकारी आईटीआई में ऐसा मेला लगने वाला है कि नहीं ।
4 अक्टूबर 2021 की अपरेंटिस मेला का क्या प्रोसेस है ?
सबसे पहले आपको apprenticeshipindia.org के ऑफिशियल वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन करके फिर लॉगइन करके अपने profile को 100% complete कर लेना है ।
इसमें साइट पर अपने सारे का document upload कर देने हैं ।
इस वेबसाइट पर आपके द्वारा अपलोड किया हुआ हर एक डांटा आपके मार्कशीट द्वारा मैच होना चाहिए साथ में आधार कार्ड में भी वही इंफॉर्मेशन होना चाहिए अगर कोई भी अलग अलग हुआ तो फिर आपको अप्रेंटिस करने का मौका नहीं मिल पाएगा तो इस बात का ध्यान रखें ।
इस कार्य को पूरा करने के बाद ऊपर ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट के साथ आपको यह पता करना होगा कि आपके जिले के सरकारी आईटीआई में अप्रेंटिस मेला 4 अक्टूबर को लग रहा है या नहीं अगर लगता है तो काग जात के साथ 4 अक्टूबर को 10:00 बजे तक पहुंच जाना है ।
अगर आपके जिले में अप्रेंटिस मेला नहीं लग रहा है तो आप किसी और जिले में भी अप्रेंटिस मेले में भाग ले सकते हैं क्योंकि पूरे भारत के कैंडिडेट कहीं पर भी अपरेंटिस के लिए अप्रेंटिस मेले में भाग ले सकते हैं ।
अप्रेंटिस मेले में कौन कौन establishment भाग लेने वाली हैं
4 October 2001 अप्रेंटिस मेले में विद्युत विभाग नगर निगम सिंचाई विभाग नल विभाग पीडब्ल्यूडी रेलवे तथा अन्य कई तरह के सरकारी तथा प्राइवेट विभाग भाग लेने वाले हैं ।