Workshop Calculation and Science NIMI Mock Test M-2
Workshop Calculation and Science
Second Year
Module 2
All Engineering Trades
ये ITI Mock test आपके परीक्षा की तैयारी के लिए और आपके CBT की practice के लिए है |
ITI syllabus और exam paper निचे pdf के रूप में मिलेगा |
Year : Second Year
Subject : Workshop Calculation and Science
Module : 2
Pattern : NIMI Pattern
ITI CBT Exam के लिए Online Mock Test देकर practice करें ताकि आपका अच्छा नंबर आयें |
ये mock test बिल्कुल फ्री है | Test देने के लिए किसी भी प्रकार की कोई शुल्क नही जमा करनी |
इस mock टेस्ट को अपने सभी दोस्तों को शेयर करें ताकि वो भी अपना परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर सके |
आपके CBT Exam में कुल 60 प्रश्न रहेंगे |
सभी को निम्न प्रकार बांटा गया है :
- Theory : 40 Questions
- Workshop Calculation and Science : 20 Questions
दोनों विषयों की परीक्षा एक ही दिन और एक ही साथ होगी |
आईटीआई CBT परीक्षा में negative marking नही होती है | इसलिए परीक्षा में सभी प्रश्न जरुर करें |
इस mock टेस्ट के अंत में आप अपना स्कोर भी देख पाएंगे और आपने कौन से प्रश्न के क्या उत्तर दिए उसे भी देख पाएंगे |
Mock Test क्या होता है ?
Mock Test एक ऐसी व्यवस्था है जिसमे छात्र परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा के पूर्ण प्रैक्टिस online करते हैं | Mock Test देकर आप देख सकते हैं है आपकी final परीक्षा की तैयारी कैसी है ? ये परीक्षा की तैयारी और खुद का आंकलन करने का बेहतर माध्यम है |
अगर कोई परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा देने जा रहा है तो उन्हें टेस्ट जरुर देना चाहिए | इससे उनकी परीक्षा की तैयारी कैसी हुई है वो जान सके |
यह एक ऐसा online test बिलकुल फाइनल परीक्षा की तरह होता है | इससे ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्र को बहुत मदद मिल जाती है |
Mock Test देकर छात्र अपने गलतियों को सुधार कर सकते हैं | साथ ही अपने समय को भी manage कर सकते हैं |