दोस्तों रेलवे ने मैट्रिक पास छात्रो को 3 हफ्तों की ट्रेनिंग करा रही है |
ये ट्रेनिंग प्रधानमंत्री कौशल विकाश के तहत होगा |
इसमें किसी भी प्रकार की परीक्षा नही होगी |
इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क नही लगेगा |
ये 3 हफ्तों की ट्रेनिंग होगी |
ट्रेनिंग के दौरान किसी भी प्रकार की राशि नही मिलेगी |
ट्रेनिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई शुल्क नही देना है |
आप पुरे भारत में कही से भी रहें इसका फॉर्म भर सकते हैं |
आवेदन की प्रक्रिया offline होती है |
फॉर्म को भरकर इसके साथ मैट्रिक का मार्कशीट और आधार कार्ड तीनो को एक लिफाफे में बंद करके निचे दिए गये पते पर ले कर जाना होगा |
Eligibility
शैक्षिक योग्यता: मैट्रिक (10 वीं कक्षा पास)
आयु: 18-35 वर्ष (31 अगस्त 2021 तक)
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट: चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करना होगा एक पंजीकृत एमबीबीएस डॉक्टर से। उम्मीदवार को भी कोविड टीकाकरण की कम से कम पहली खुराक जमा करनी होगी प्रमाणपत्र।
चयन का तरीका: चयन मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है।
दस्तावेज़ सत्यापन: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आवेदन में उल्लिखित मोबाइल नंबर/ईमेल.आईडी पर सूचित किया जाएगा। दस्तावेजों के सत्यापन के समय उम्मीदवारों को सभी मूल शैक्षिक योग्यता दस्तावेजों का उत्पादन करना होता है और उसी की स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी भी जमा करनी होती है।
Help line Number
May contact to Shri Gurmit Singh, Ch.OS/Rectt. 9875913740 Shri Rahul Mumalia, Chief Instructor, Mobile No. 7889391080 Shri Rameshwar Singh, Principal/TTC, Mobile No. 9779241480